HDFC के डबल मर्जर से भारत को जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मिल सकती है. आज HDFC बैंक और HDFC लिमिटेड के विलय के ऐलान के बाद कंपनी का मार्केट कैप SBI से भी बड़ा हो जाएगा, और ये रिलायंस इंडस्ट्रीज और TCS के बाद देश की तीसरी सबड़े बड़ी कंपनी बन जाएगी
यह भी पढ़ें: देश की तीसरी बड़ी कंपनी बनेगी HDFC, SBI को पछाड़ बनेगी नंबर 1 बैंक
------------------------------
HDFC के विलय की खबर के बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल आया, HDFC Bank के शेयर में 9.87 फीसदी की तेजी तो वहीं HDFC लिमिटेड के शेयर्स में 9.26 फीसदी बढ़त दर्ज की गयी
------------------------------
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही सोने चांदी के दाम में कमी दर्ज की गयी है , सोमवार को सोना-चांदी (Gold silver price) सस्ते हुए. शुक्रवार के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना (Gold price today) 325 रुपये सस्ता होकर 51,313 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला, जबकि चांदी के दाम (silver price today) में 152 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी
------------------------------
Sensex 1292 अंक चढ़ा, Nifty 18000 के पार बंद, HDFC और HDFC Bank के शेयर्स 9 फीसदी से ज्यादा उछलेइसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में कोटक बैंक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एलटी, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, अल्ट्रा केमिकल, ICICI Bank, भारती एयरटेल, मारुति, विप्रो, डॉ रेड्डी, आईटीसी, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एसबीआई समेत कई कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
रूस-यूक्रेन वार के चलते शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले एक महीने में कुछ कंपनियों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.पिछले एक महीने में अडानी पावर ने 64.40 फीसद का जोरदार रिटर्न दिया है। एक महीने पहले अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिठर्न दिया है। एक महीने अडानी पावर का 115.35 रुपये से 203.60 रुपये पर पहुंच गया।
--------------------
पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि 4 अप्रैल 2022 यानी आज से बैंक में पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली अनिवार्य हो गई है. अगर कोई भी ग्राहक बैंक ब्रांच या फिर डिजिटल चैनल के जरिए ₹10 लाख या फिर उससे ऊपर के चेक जारी करता है तो उनके लिए PPS कंफर्मेशन जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें: PNB के ग्राहक ध्यान दें ! चेक क्लीयरेंस को लेकर बैंक ने किया यह अहम बदलाव
-----------------------
डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों से अब अधिक किराया वसूला जा सकता है. ये अतिरिक्त किराया 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग के समय रेल यात्रा में जुड़ जाएगा. दरअसल, रेलवे बोर्ड डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर 10 रुपये से 50 रुपये के बीच हाइड्रोकार्बन सरचार्ज (HCS) या डीजल टैक्स लगाने की योजना बना रहा है. यह सरचार्ज उन ट्रेनों पर लागू होगा जो डीजल इंजनों का इस्तेमाल कर आधी से ज्यादा दूरी तक चलेंगी. यह ईंधन आयात के प्रभाव को कम करने के लिए किया जा रहा है, जो तेल की बढ़ती लागत से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है.