देश (India) में मात्र 41 फीसदी परिवारों (families) के पास हेल्थ इंश्योरेंस है (health insurance) यानी 59 फीसदी बिना हेल्थ इंश्योरेंस के इलाज करा रहे हैं. NFHS-5 के आंकड़े बताते हैं कि शहरी से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी सेहत को लेकर संजीदा हैं.आंकड़े बताते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस कराने में राजस्थानी (rajasthani) सबसे आगे हैं.यहां 87.8 फीसदी परिवारों में से किसी न किसी सदस्य ने हेल्थ बीमा करा रखा है. जबकि जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़े राज्यों की बात करें तो बिहार (bihar) इस मामले में सबसे पिछड़ा है. यहां के मात्र 14.6 फीसदी परिवारों के पास हेल्थ बीमा है.
Terror attack confusion in J&K: घर में लगी आग को समझ लिया 'टेरर अटैक', कर दी फायरिंग
सर्वे में उन हेल्थ इंश्योरेंस को शामिल किया गया जो सरकार की तरफ से मुफ्त कराए जा रहे हैं, कंपनियां कर्मचारियों के लिए करा रही हैं और लोग प्राइवेट कंपनियों से पॉलिसी खरीदकर पा रहे हैं.