ITC के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज शुरुआती कारोबार के दौरान ITC के शेयर में 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. पिछले दो दिन से ITC के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. अब ये स्टॉक ₹499.7 प्रति शेयर के शिखर से करीब 20% नीचे फिसल गया है. पिछली बार 24 जुलाई 2023 को ITC शेयर इस स्तर पर था. ITC की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर कंपनी British American Tobacoo इस हफ्ते शेयर बेचने का प्रयास कर सकती है.
ताजा आकड़ो के अनुसार मार्केट बंद होने तक ITC का शेयर ₹401.90 प्रति शेयर हो गया है.
दिसंबर की तिमाही में शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो BAT के पास ITC के शेयर का 29% हिस्सा है. BAT इस कंपनी में कुछ हिस्सा बेचने की तैयारी में थी. BAT के मुताबिक ITC में उनके पास काफी मात्रा में शेयरहोल्डिंग है, उन्होंने कहा है की कुछ पूंजी जुटाने BAT के लिए अच्छा मौका है.
अपने बयान में BAT ने बताया की, ‘BAT कुछ समय से रेगुलेटरी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हैं ,कुछ शेयरहोल्डिंग को हम मोनेटाइज करना चाहते है. जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी’. ITC में BAT के पास किसी न किसी रूप में हिस्सेदारी रही है. रेगुलेटरी नियमों के तहत कई बार शेयर कैपिटल में बदलाव किया गया है.
29 फरवरी को Goldman Sachs ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि छोटी अवधि में अर्निंग्स और BAT हिस्सा बिक्री की वजह से ओवरहैंग ही इस स्टॉक की कीमतों में करेक्शन का सबसे बड़ा कारण है. इस ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मार्च तिमाही में सिगरेट वॉल्यूम में रिकवरी देखने को मिल सकती है.
कंपनी के पेपर कारोबार में छोटी अवधि में अर्निंग्स को लेकर चिंता बढ़ सकती है. जबकि, कारोबारी साल 2025 की सितंबर तिमाही तक स्टॉक में संभावित तौर पर रिकवरी देखने को मिल सकती है.