Hero Vida Prices Cuts: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा (Vida) की कीमत कम करने का फैसला किया है. एंट्री लेवल वीडा V1 प्लस (Vida V1 Plus) 25,000 रु. और टॉप-ऑफ-द-लाइन Vida V1 Pro स्कूटर 19,000 रुपए सस्ता हो गया है. कीमत घटाने के बाद अब V1 प्लस की कीमत 1.20 लाख रुपए और V1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपए हो गई है. बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 7 अक्टूबर को मार्केट में उतारा था. तब V1 प्लस की कीमत 1.45 लाख रुपए और V1 प्रो की कीमत 1.50 लाख रुपए थी.
हीरो मोटोकॉर्प ने मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज (MHI) से नोटिस मिलने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें कम की हैं. बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प समेत 4 कंपनियों- ओला इलेक्ट्रिक, VS मोटर कंपनी, और एथर एनर्जी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन्होंने FAME-II के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए अपने स्कूटर की कीमतें कम रखी थीं और चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे ले लिए.