KYC Update: केंद्र सरकार और आरबीआई मिलकर ऐसे अधिक बैलेंस वाले अकाउंट्स की जांच कर रही हैं, जिनकी केवाईसी अभी तक अपडेट नहीं हुई है.
ऐसे में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के अलावा ट्रस्ट, एसोसिएशन, सोसाइटी और क्लब जैसी कुछ संस्थाओं पर नज़र रखी जा रही है. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब कुछ अकाउंट से किए गए ट्रांजेक्शन की जांच की गई और यह पाया गया कि उनकी केवाईसी डिटेल अपडेट नहीं की गई है.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को यह निर्देश दिया है कि वे जून 2023 तक एक्टिव अकाउंट वाले सभी ग्राहकों से केवाइसी अपडेट करायें. बैंक के एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक, आरबीआई ने कोविड-19 के कारण मार्च 2022 तक केवाइसी अपडेट कराने की सहूलियत दी थी और लेंडर्स से कहा था कि इस दौरान नॉन-केवाईसी अकाउंट्स को फ्रीज न करें. लेकिन, इसके बावज़ूद भी कई लोगों ने अपनी केवाईसी डिटेल अपडेट नहीं की है.