Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth Returns: मौजूदा समय में लोगों के पास इन्वेस्टमेंट करने के कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना लोगों इस समय काफी पसंद आ रहा है और इसकी वजह इस निवेश पर मिलने वाला हाई रिटर्न है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट कर ज्यादा रिटर्न हासिल करने का सपना देख रहे हैं, तो आप वीडियो को लास्ट तक देखिएगा. जी हां, क्योंकि आज हम यहां आपको बताने वाले हैं एक ऐसा तरीका, जिससे 3 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ (Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth Returns) म्यूचुअल फंड की, जिस फंड ने पिछले तीन सालों में अपने निवेशकों को 54 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर आपने तीन साल पहले इस फंड में 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी (SIP) शुरू की होती, तो यह आपके 3,60,000 रुपये के निवेश को अब तक 7,21,990 रुपये कर देता.
इसे भी देखें- SSY: बेटी की पढ़ाई और शादी की टेंशन को कहें टाटा बाय-बाय, 21 साल की उम्र में बेटी को ऐसे मिलेगा 65 लाख
मान लीजिए कि आप इस महीने से अगले 36 महीने तक हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी (Systematic investment plan) करते हैं, तो मौजूदा रिटर्न के मुताबिक यह तीन साल यानी कि 36 महीने आपके इन्वेस्टमेंट को डबल कर देगा. हालांकि, इस पर मिलने वाली ब्याज दरें कभी भी घट बढ़ सकती हैं और निवेशकों को इंवेस्ट करने से पहले इसका पोर्टफोलियो जरूर देख लेना चाहिए.
इसे भी देखें-New Labor Code: न शिफ्ट और न ऑफिस, घर से कर पाएंगे नौकरी; ये है पीएम का नया विजन