हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) के स्टेट एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) पर छापा मारा. बुधवार यानि 8 फरवरी को देर रात को ये कार्रवाई की गई. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक ये छापा कथित तौर पर इसलिए मारा गया क्योंकि कंपनी पर आरोप लगा है कि उसने पिछले 5 सालों से जीएसटी का भुगतान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-Adani Group को झटका! फ्रांस की कंपनी ने करार किया होल्ड, MSCI शेयरों के स्टेटस का करेगा रिव्यू
हालांकि, अडानी विल्मर ने बयान जारी कहा कि टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को कंपनी के ऑपरेशन और लेनदेन में कोई अनियमितता नहीं मिली है. हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि यह संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया एक नियमित निरीक्षण था और यह कोई छापा नहीं है जैसा कि मीडिया में कहा जा रहा है. बता दें कि अडानी ग्रुप की हिमाचल प्रदेश में कुल सात कार्यरत कंपनियां हैं जिनमें फलों के लिए कोल्ड स्टोर से लेकर किराना सामान की सप्लाई शामिल है.