Hindenburg Report: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट के चलते LIC को बड़ा नुकसान हुआ है. अडानी ग्रुप की पांच बड़ी कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम का मार्केट प्राइस पहली बार उसके परचेज प्राइस से नीचे गिर गया है. गुरुवार को अडानी समूह की कंपनियों में एलआईसी की हिस्सेदारी का मार्केट प्राइज 26,861.9 करोड़ रुपये था, जो इसके 30,127 करोड़ रुपये के परचेज प्राइस से लगभग 11 प्रतिशत कम था.
LIC अडानी ग्रुप की कंपनियों में सबसे बड़ी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर है, जिसमें से दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में अडानी बंदरगाहों में 9.14 प्रतिशत, अडानी गैस में 5.96 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 4.23 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन में 3.65 प्रतिशत और अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.28 प्रतिशत है. बता दें कि अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से जारी रिपोर्ट के बाद से ही समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है.