अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों (Shares) का गिरना लगातार जारी है. तीसरे दिन भी इसके शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही पिछले तीन कारोबारी दिन (three business days) में कंपनी के शेयरों में 39 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. इससे कंपनी के 5.57 लाख करोड़ का घाटा हुआ है.
सितंबर में अदाणी की नेटवर्थ 155.7 अरब डॉलर थी. सोमवार को नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर हो गई यानी 58 अरब डॉलर का घाटा इस दौरान कंपनी को हुआ. दिसंबर तक दुनिया के शीर्ष अमीरों में केवल अडानी ऐसे अमीर थे, जिनकी संपत्ति में उस साल उछाल आया था, लेकिन जनवरी 2023 में शीर्ष 12 अमीरों की सूची में एकमात्र अडानी ही हैं जिनकी संपत्ति 28 अरब डॉलर कम हो गई है.