अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में खलबली मची हुई है. कंपनी के शेयरों (Company Shares) में शुक्रवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा. कंपनी के सभी शेयरों को बेचने की होड़ मच गई है. इससे शेयर बाजार में दबाव हावी होता जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में 16 फीसदी से अधिक गिरावट देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें: SAP Layoff: सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी SAP पर मंदी का असर, इतने हजार कर्मचारियों की करेगी छंटनी
बता दें कि इससे पहले बुधवार को फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म Hindenburg की रिपोर्ट के चलते गौतम अडानी (Gautam Adani) को 50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. लेकिन शेयर बाजार में जारी गिरावट से और नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.