Home, Car Loan EMI: अक्षय तृतीया पर खरीदें घर या कार! इस बैंक ने सस्ता कर दिया है लोन

Updated : May 03, 2022 10:46
|
Editorji News Desk

Home, Car Loan EMI: 3 तारीख को पूरा देश धूमधाम से ईद (Eid 2022) और अक्षय तृतीया का त्योहार मना रहा है. अक्षय तृतीया पर लोग सोने कीजम कर खरीददारी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो आज आप इसके बदले घर या कार लेने के बारे में सोच सकते हैं. क्योंकि, Home Loan और Car Loan पर सस्ते हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: LIC IPO: एंकर राउंड में मिला LIC को शानदार रिस्पांस, जुटाए 5600 करोड़ से भी ज्यादा

जी हां अगर आप भी लोन के जरिए घर या लेने के बारे में सोच रहे हैं तो, आज EditorJi आज त्योहार के मौके पर, आपके लिए Good News लेकर आया है. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने होम लोन और कार लोन को सस्ता कर दिया है. BoB में ब्याज दरों को घटाया है. जिसके बाद अब आपको कार लोन लेने पर पहले के मुकाबले कम EMI चुकानी होगी.

कितने सस्ते हुए Home/Car Loan

बता दें कि, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने होम लोन की दरों में कटौती कर दी है. बैंक के ग्राहकों को 6.5 फीसदी की दर से होम लोन मिल रहा है. इसके साथ ही ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस पर भी स्पेशल छूट का लाभ मिल रहा है वहीं बैंक ने कार लोन की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. अब से आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा. इससे पहले बैंक ग्राहकों को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देना होता था. ब्याज दर में कटौती के अलावा लोन प्रोसेसिंग फीस (loan processing fee) को भी सीमित अवधि के लिए 30 जून, 2022 तक घटाकर 1,500 रुपये (बिना GST) कर दिया है.

इन बैंकों ने सेविंग पर घटाया Interest Rate

सार्वजनिक सेक्टर के प्रमुख बैंक, Bank Of India ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है. पहले बैंक ग्राहकों को 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा था, लेकिन अब से ग्राहकों को 2.75 फीसदी की दर से ही ब्याज मिलेगा. बैंक की नई दरें 1 मई 2022 से लागू हो गई हैं. हालांकि, 1 लाख रुपये से ऊपर मिलने वाले ब्याज में कोई कटौती नहीं हुई है.

बैंक ऑफ इंडिया के अलावा प्राइवेट बैंक Indusind Bank ने भी सेविंग अकाउंट पर ब्याज को कम कर दिया है. बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. बैंक पहले 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4 फीसदी की दर से ब्याज देता था, लेकिन अब ग्राहकों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.

देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें

Bank of IndiaAkshaya Tritiya 2022Home loanBank of Baroda

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study