Home, Car Loan EMI: 3 तारीख को पूरा देश धूमधाम से ईद (Eid 2022) और अक्षय तृतीया का त्योहार मना रहा है. अक्षय तृतीया पर लोग सोने कीजम कर खरीददारी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो आज आप इसके बदले घर या कार लेने के बारे में सोच सकते हैं. क्योंकि, Home Loan और Car Loan पर सस्ते हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: LIC IPO: एंकर राउंड में मिला LIC को शानदार रिस्पांस, जुटाए 5600 करोड़ से भी ज्यादा
जी हां अगर आप भी लोन के जरिए घर या लेने के बारे में सोच रहे हैं तो, आज EditorJi आज त्योहार के मौके पर, आपके लिए Good News लेकर आया है. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने होम लोन और कार लोन को सस्ता कर दिया है. BoB में ब्याज दरों को घटाया है. जिसके बाद अब आपको कार लोन लेने पर पहले के मुकाबले कम EMI चुकानी होगी.
बता दें कि, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने होम लोन की दरों में कटौती कर दी है. बैंक के ग्राहकों को 6.5 फीसदी की दर से होम लोन मिल रहा है. इसके साथ ही ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस पर भी स्पेशल छूट का लाभ मिल रहा है वहीं बैंक ने कार लोन की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. अब से आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा. इससे पहले बैंक ग्राहकों को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देना होता था. ब्याज दर में कटौती के अलावा लोन प्रोसेसिंग फीस (loan processing fee) को भी सीमित अवधि के लिए 30 जून, 2022 तक घटाकर 1,500 रुपये (बिना GST) कर दिया है.
सार्वजनिक सेक्टर के प्रमुख बैंक, Bank Of India ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है. पहले बैंक ग्राहकों को 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा था, लेकिन अब से ग्राहकों को 2.75 फीसदी की दर से ही ब्याज मिलेगा. बैंक की नई दरें 1 मई 2022 से लागू हो गई हैं. हालांकि, 1 लाख रुपये से ऊपर मिलने वाले ब्याज में कोई कटौती नहीं हुई है.
बैंक ऑफ इंडिया के अलावा प्राइवेट बैंक Indusind Bank ने भी सेविंग अकाउंट पर ब्याज को कम कर दिया है. बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. बैंक पहले 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4 फीसदी की दर से ब्याज देता था, लेकिन अब ग्राहकों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.