महंगाई से त्रस्त जनता के लिए बैंकिंग सैक्टर (Banking Sctor) से एक मायूस करने वाली खबर है. तमाम चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ अब होम लोन (Home Loan) की ईएमआई का बोझ फिर एक बार बढ़ गया है. दरअसल, देश के 4 प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (Housing Finance Institution) ने लोन की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. इसमें HDFC, PNB, ICICI और SBI शामिल है.
ये भी पढ़ें: बिहार में जातिगत जनगणना का रास्ता साफ, सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पास
होम लोन देने वाली कंपनी HDFC ने अपने लोन की ब्याज दरों में 0.05% की बढ़ोतरी की है. इसके साथ PNB ने भी MCLR में 0.15% की बढ़ा दिया है. ये नई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी हो गई हैं. उधर, आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने लोन के लिए MCLR को बढ़ाने का फैसला किया है. ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 7.30% होगी. बैंक ऑफ इंडिया का एमसीएलआर भी बढ़ गया है. नई दरों के हिसाब से अब ये ओवरनाइट लोन के लिए 6.70% होगा.