Honda Cars Price Hike: वाहन निर्माता कपनी होंडा की कारें भारत में महंगी होने वाली हैं. कंपनी जनवरी 2023 से अपनी कारों की कीमतो में 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी करने वाली है. इससे पहले मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर (Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mercedes-Benz, Audi, Renault, Kia India and MG Motor) ने भी कीमतों में इजाफे की घोषणा कर चुके हैं.
दरअसल अप्रैल 2023 से लागू होने वाले BS-VI उत्सर्जन नियमनों के मुकाबिक, अब नए वाहनों में एक ऐसी सेल्फ-डायगनोस्टिक डिवाइस को लगानी होगी, जिसमें गाड़ी के चलते समय उत्सर्जन (emission) लेवल की रियल-टाइम जानकारी देगा. साथ ही कच्चे माल की लागत में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए Honda ने यह फैसला किया है.