कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा ने अपनी सबसे फेमस Sedan कार Honda City के नए इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वैरिएंट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. Honda Cars India Limited ने मंगलवार को कहा कि नई Honda City के इलेक्ट्रिक वर्जन को अगले महीने की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा.
इस गाड़ी को राजस्थान के टपुकारा में स्थित कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक ग्राहक इस कार को 21 हजार रुपये की रकम देकर बुक कर सकते हैं. साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.
होंडा के प्रेसिडेंट और CEO ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि, होंडा सिटी के इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की पहल, कंपनी द्वारा भारतीय ग्राहकों के लिए अडवांस तकनीकी लाने की प्रतिबद्धता को दिखाती है. हम भारत सरकार के Make In India मिशन के साथ इको फ्रेंडली तकनीक को भी बढ़ावा देंगे.