आम आदमी पर महंगाई की मार कम होती नहीं दिख रही है. पिछले कुछ वक्त तेल, LPG, CNG और दूध समेत कई डेली जरूरतों की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
इसके साथ अब घर बनाना भी महंगा हो गया है.
Covid-19, Russia-Ukrain War, और सप्लाई में कमी के चलते पिछले 2-3 महीनों में घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं जैसे कि, सीमेंट, सरिया और अन्य सामानो की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली है.
अगर पिछले दो महीने के आंकड़ों को देखें तो सीमेंट की कीमतें 35 फीसदी तक बढ़ी हैं.
सीमेंट की कीमतों में 400 रुपये प्रति बोरी तक का इजाफा हुआ है. वहीं घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्टील की कीमतें भी बढ़ कर 80हजार500 रुपये प्रति टन पर पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट Fifa World Cup को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी Byju's
इन जरूरी सामानों की आसमान छूती कीमतों से ना केवल आम आदमी बल्कि बड़ी रियल स्टेट कंपनियों को भी खासी मुश्किलें हो रही हैं.
कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बढ़ी कीमतों की वजह से दिल्ली और इससे सटे इलाकों में अपने सारे निर्माण कार्यों को बंद करने की चेतावनी भी दी है.
लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते रियल स्टेट डेवलपर्स असोसियाशन ने घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों को खरीदना भी बंद कर दिया है.