House rentals rise: देश के प्रमुख शहरों में किराए पर रहना अब महंगा हो गया है. बेंगलुरू, गुरुग्राम से लेकर नवी मुंबई जैसे 13 शहरों में औसत किराए में अप्रैल-जून तिमाही में पिछली तिमाही की तुलना में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मैजिकब्रिक्स (Magicbricks) की एक ताजा रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, किराये के घरों की मांग में 18.1 फीसदी और सप्लाई में 9.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
मैजिकब्रिक्स प्लेटफॉर्म पर 20 मिलियन कस्टमर्स से मिले डेटा के मुताबिक, बेंगलुरू में किराए में 8.1 फीसदी, नवी मुंबई में 7.3 फीसदी और गुरुग्राम में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, दिल्ली में 0.9% और मुंबई में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: अब भारत में ही मिलेगी कारों की सेफ्टी रेटिंग, गडकरी ने लॉन्च किया 'भारत NCAP'
मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पई के मुताबिक, पिछले साल प्रमुख भारतीय शहरों में किराए के घरों की मांग बढ़ी है जिसके पीछे बड़ी वजह कर्मचारियों और छात्रों का शहरों में वापिस लौटना है. ऑफिस कल्चर के फिर से पटरी पर लौटने से ऑफिस के नजदीक घर की ज़रूरत महसूस हुई. साथ ही स्कूल-कॉलेजों में इन-पर्सन एक्टिविटीज शुरू हुईं जिससे छात्र भी सिटी सेंटर्स की तरफ लौटे हैं.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पई ने आगे बताया कि जैसे- जैसे प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ीं, घर के मालिकों ने किराए की तुलना में प्रॉफिटेबल प्रॉपर्टी को बेचने के अवसर का फायदा उठाया. इससे सप्लाई में कमी और डिमांड में बढ़ोतरी हुई, जिससे प्रमुख शहरों में किराए में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खास, आप पर क्या होगा असर, जानें