ज्यादा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने की समय सीमा 26 जून 2023 तक बढ़ा दी गई है.
दरअसल ये योजना ग्राहकों को कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) में योगदान बढ़ाकर ज्यादा पेंशन राशि का विकल्प चुनने की अनुमति देती है. योजना में शामिल होने की तारीख से EPF से EPS योजना में कोष का फिर से आवंटन होगा। इसका मतलब है कि अधिक पेंशन पाने के लिए EPF से EPS को पैसे का एक बड़ा हिस्सा भुगतान किया जाएगा.
खास बात ये है कि इस स्कीम में केवल वे ही लोग जो 1 सितंबर, 2014 से EPF के सदस्य थे, उन्हें ही शामिल होने की अनुमति है.
ज्याादा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. फिनसेफ इंडिया की संस्थापक निदेशक, मृण अग्रवाल का कहना हैं कि इस योजना में आप अपनी सुविधा के अनुसार शामिल हो सकते हैं. आपको ये देखना होगा कि आपका प्रोफाइल आपको क्या अनुमति देता है.