Railway Reservation: अक्सर देखा जाता है कि लोगों को रेलवे रिजर्वेशन के लिए उस वक्त कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, जब उनका एकदम से कहीं जानें का प्लान बन जाता है. ऐसे में उनके पास तत्काल रिजर्वेशन (Tatkal Reservation) का ऑप्शन होता है. लेकिन उसे भी यात्रा से 24 घंटे पहले बुक कराना पड़ता है. लेकिन अब हम आपको जो जानकारी दे रहे हैं, उससे आप ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं.
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा. वहां आपको PNR STATUS के पास CHART/VACANCY का ऑप्शन दिखेगा. क्लिक करने के बाद आपसे Journey Details मांगी जाएंगी. जहां आप ट्रेन नंबर और Board Staion (जहां से ट्रेन लेनी है) ट्रेन लेनी है, दर्ज करेंगे. तो आपके सामने वैकेंट यानी खाली सीटों की लिस्ट सामने आएगी. अगर उस वक्त ट्रेन में खाली सीट हुई, तो कुछ ट्रेनों में ऑनलाइन और कुछ ट्रेन में आप ट्रेन के अंदर TTE से टिकट बनवा सकते हैं और आराम से अपनी सीट पर बैठकर यात्रा कर सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Smoking Ban: यहां सिगरेट पीने पर हो सकती है 2 साल तक की जेल, धुआं उड़ाने की तलब पड़ेगी भारी