Hurun Global Rich List : एशिया के सबसे ज़्यादा अरबपति मुंबई में.... चीन के बीजिंग की चमक पड़ी फीकी

Updated : Mar 26, 2024 12:23
|
Editorji News Desk

हुरुन रिसर्च की 2024 ग्लोबल रिच लिस्ट सामने आई है. जिसमें पहली बार मुंबई, एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है. मुंबई के 603 वर्ग किलोमीटर में अब बीजिंग के 16,000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा अरबपति रहते हैं. चीन से तुलना करें  तो भारत में 271 और चीन में 814 अरबपति हैं, वहीं मुंबई में बीजिंग के मुकाबले 92 अरबपति रहते है और बीजिंग में 91 अरबपति हैं.

मुंबई के अरबपति दुनिया में तीसरे नंबर पर  

मुंबई अब न्यूयॉर्क के बाद अरबपतियों के मामले में विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है. पिछले सात साल के बाद न्यूयॉर्क ने 119 अरबपतियों के साथ अपना शीर्ष स्थान हासिल किया है, लंदन 97 अरबपतियों के साथ दूसरे स्थान पर है. एक साल में मैक्सिमम सिटी में 26 नए अरबपतियों के जुड़ने के कारण चीन की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी से आगे निकलने में कामयाब रही है, इसी समय, बीजिंग में नेट बेसिस पर 18 पूर्व अरबपतियों को सूची से बाहर होते देखा गया है.

मुंबई और बीजिंग के अरबपतियों की नेटवर्थ 

मुंबई के कुल अरबपतियों की संपत्ति $445 बिलियन है, जो पिछले वर्ष से 47% अधिक है, जबकि बीजिंग के कुल अरबपतियों की संपत्ति $265 बिलियन है, जिसमें 28 फीसदी की कमी है.

मुंबई के आर्थिक धन क्षेत्रों में ऊर्जा और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं, जिसमें मुकेश अंबानी जैसे अरबपति महत्वपूर्ण मुनाफा कमा रहे हैं. रियल एस्टेट जायंट मंगल प्रभात लोढ़ा और परिवार प्रतिशत के हिसाब से (116%) है जो मुंबई के सबसे बड़े वेल्थ गेनर है 

भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में मामूली गिरावट 

वैश्विक अमीरों की सूची में भारतीय अरबपतियों की विश्व रैंकिंग में मामूली गिरावट देखी गई है; मुकेश अंबानी ने संपत्ति में पर्याप्त वृद्धि के साथ अपना गढ़ 10वें स्थान पर बरकरार रखा है, जिसका श्रेय मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज को जाता है. इसी तरह, गौतम अडानी की संपत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि ने उन्हें वैश्विक स्तर पर आठ पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंचा दिया है. 

एचसीएल के शिव नाडर और उनके परिवार ने संपत्ति और वैश्विक रैंकिंग दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी (16 स्थान से  ऊपर 34 वे रैंक पर).  इसके अलावा , सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस एस पूनावाला की कुल संपत्ति 82 बिलियन डॉलर के साथ मामूली गिरावट देखने को मिली है पूनावाला  9 पायदान गिरकर 55वें स्थान पर पहुंचे 

भारत के अरबपति समूह की गतिशीलता में सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी (61वें स्थान) और कुमार मंगलम बिड़ला (100वें) स्थान पर है.  डीमार्ट की सफलता से प्रेरित राधाकिशन दमानी की संपत्ति में मामूली लेकिन स्थिर वृद्धि ने उन्हें आठ पायदान ऊपर 100वें स्थान पर पहुंचा दिया है.

 

Rich List

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study