भारत में अमीरों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में सुपर रिच लोगों की संख्या बढ़ रही है. पिछले साल बेशुमार धन -दौलत कमाने वाले लोगों की संख्या में 75 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखी है. मौजूदा समय में 1300 से ज्यादा लोगों के पास 1000 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ होने का दावा हुरून इंडिया रिच लिस्ट की रिपोर्ट में सामने आया है.
हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, भारत में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,319 हो गई है. 2023 में हुरून इंडिया रिच लिस्ट में 216 अमीरों के नाम और जुड़ गए है. ऐसा पहली बार हुआ है जब 1300 के पार 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा दौलत वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. अगर पिछले 5 साल की बात करें तो इसमें 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
हुरून ग्लोबल के चेयरमैन रुपर्ट हुगवर्फ ने कहा, कि “भारतीय बिजनेसमैन भविष्य में आने वाले समय को लेकर उत्साहित है. भारतीय व्यापारी दुनिया के दूसरे देशों के व्यापारियों की तुलना में ज्यादा आत्मविश्वास महसूस कर रहें हैं. उन्हें लगता है कि नया साल और बेहतर होने वाला है, दुनिया के दूसरे हिस्सों में ऐसा नहीं है. चीन के बिजनेसमैन साल खराब होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं. यूरोप में भी आशावाद नहीं दिख रहा है”.
हुरून ग्लोबल के चेयरमैन रुपर्ट हुगवर्फ ने कहा कि, दो सेक्टर से सबसे ज्यादा दौलतमंद बनने वाले हैं लोग ,जिसमें पहला है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और दूसरा है इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री. AI की वजह से हालिया वक़्त में कई कंपनियों को बहुत फायदा हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट के वैल्यूएशन इसके चलते 7 से 8 सौ बिलियन डॉलर बढ़ गया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में खास तौर पर चीन में काफी मात्रा में विकास हो रहा है.