IBM Jobs: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब कंपनियां भी इसके मुताबिक अपने सॉफ्टवेयर डेवलप करने लगी हैं. इसी राह पर चलते हुए इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन कॉर्पोरेशन यानि कि आईबीएम बड़े पैमाने पर जॉब को एआई से रिप्लेस करने जा रही है. बता दें कि कंपनी का प्लान 7,800 जॉब को रिप्लेस करने का है.
IBM के सीईओ अरविंद कृष्णा ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में उन प्रोफेशनल्स की हायरिंग नहीं करेगी जिनका काम एआई बोट्स से कराया जा सकता है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सीईओ ने कहा कि बैक ऑफिस जैसे कि एचआर से संबंधित हायरिंग को कम किया जाएगा. ये नॉन कस्टमर फेसिंग रोल करीब 26,000 वर्कर्स की हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल में AI और ऑटोमेशन से 30 फीसदी लोगों की जॉब रिप्लेस हो सकती है.
कंपनी के सीईओ के मुताबिक, एआई एम्प्लॉयमेंट वेरिफिकेशन लेटर या अलग-अलग डिपार्टमेंट में कर्मचारियों को शिफ्ट करने जैसे काम कर सकता है लेकिन वर्कफोर्स कम्पोजिशन (Workforce Composition) और प्रोडक्टिविटी के मूल्यांकन (evaluation) जैसे एचआर के काम अगले दशक तक लोगों द्वारा ही किए जाएंगे.