ICICI-Videocon Loan Case: ICICI- वीडियोकॉन बैंक लोन मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot), ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और दीपक कोचर (Chanda Kochhar, Deepak Kochhar) को CBI ने कोर्ट में पेश कर कहा कि ICICI को हुए नुकसान की जांच के लिए चंदा कोचर और दीपक कोचर की रिमांड चाहिए. इस मामले में कोर्ट ने कोचर दंपति और वेणुगोपाल धूत को तीन दिन की हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि साल 2016 में ICICI-वीडियोकॉन बैंक लोन मामले में FIR दर्ज की गई. ED और CBI ने मामले की जांच कर चार्जशीट में दीपक कोचर, चंदा कोचर, वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धुत के अलावा 7 फर्म को नामजद किया था. इस मामले में अब तक दीपक कोचर, चंदा कोचर और वेणुगोपाल धुत की गिरफ्तारी हुई है.
Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी को किया फोन, भारत को इसलिए कहा शुक्रिया