Financial Policy Change : 1 मई से आम लोगों की जेब पर असर देखने को मिलने वाला है. मई महीने की शुरुआत से ही देश के बड़े बैंको के नियमों में बदलाव होने वाले है. इसके साथ 1 मई से एलपीजी सिलेंडर के दाम पर असर देखने को मिल सकता है.और तो और आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग खाते से जुड़े चार्ज में बदलाव होने जा रहा है. देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी में भी सीनियर सिटीजन केयर एफडी को लेकर नए नियम लागू होने वाले है.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK ) ने अपने सेविंग खाते से जुड़ें सेवा कर (सर्विस चार्ज) के नियमों में बदलाव किया है, जिसके अनुसार डेबिट कार्ड के लिए ग्रामीण इलाके में रहने वाले ग्राहकों को 99 रुपये और शहरी क्षेत्र में रहने वाले ग्राहकों को 200 रुपये की सालाना फीस देनी होगी, लेकिन अब बैंक के 25 पन्नों के चेक बुक के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा, बल्कि इसके बाद आपको हर पेज 4 रुपये का शुल्क देना होगा, और अब आईएमपीएस के ट्रांजैक्शन अमाउंट को 2.50 रुपये से लेकर 15 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के बीच तय कर दिया गया है.
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए डिज़ाइन की गई. एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी की डेडलाइन को बढ़ाकर 10 मई कर दिया है. बैंक इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 0.75 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में ग्राहकों को 5 से 10 साल तक की एफडी स्कीम पर 7.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन 5 करोड़ रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं.
कच्चे तेल की कीमतें हर दिन घटती है और बढ़ती है, तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतो को बढ़ा सकती है.