Paytm Services: 16 मार्च यानी आज से पेटीएम वॉलेट में डिपॉजिट बंद हो गई है. यानी वॉलेट में फंड डिपॉजिट नहीं होंगे. हालांकि इसकी सुविधा आपके पास रहेगी. आप वॉलेट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन पैसे क्रेडिट नहीं होंगे. ऐसे में अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग है तो इसे बिना देरी किए तुरंत चेंज कराएं, नहीं तो आपको दोगुना टोल भी चुकाना पड़ सकता है.
हालांकि पेटीएम वॉलेट में पहले से पड़े हुए पैसे के जरिए टोल का पेमेंट होगा. बता दें कि फास्टैग के लिए आप फोनपे या फिर किसी अन्य बैंकिंग ऐप से फास्टैग मंगवा सकते हैं.
बता दें कि UPI सर्विस पर पेटीएम वॉलेट में डिपॉजिट बंद होने का कोई असर नहीं होगा, इसलिए यूजर इसकी चिंता ना करें. यूपीआई के जरिए पेटीएम यूजर अभी भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा साउंड बॉक्स, पेटीएम के जरिए टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसी अन्य सुविधाएं पहले की तरह ही रहेंगी.
बता दें कि NHAI ने पेटीएम यूजर को 15 मार्च तक फास्टैग बदलने की तारीख बताई थी. इसके बाद से पेटीएम के जरिए फास्टैग मंगवाने वालों का फास्टैग नहीं बदला जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?