Sukanya Samriddhi Yojana: आज बेटियां हर क्षेत्र में मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं, लेकिन फिर भी घर में बेटी के जन्म लेने के बाद से ही मां-बाप को उसकी पढ़ाई-लिखाई और शादी की चिंता होने लगती है. आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए सरकार आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम लेकर आई है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी को हायर एजुकेशन के लिए भेज सकते हैं और बाद में धूमधाम से उसकी शादी भी कर सकते हैं. जी हां, हम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की बात कर रहे हैं, जिसके जरिए सेविंग्स करने पर आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में 66 लाख रुपये मिलेंगे और इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
10 साल से कम उम्र की बेटी के अभिभावक अपनी बेटी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. इस खाते में हर साल अधिकतम 1,50,000 रुपये और न्यूनतम 250 रुपये जमा करवाए जा सकते हैं. इस योजना के तहत खाताधारकों को हर साल 7.6 फीसद की दर से ब्याज मिलता है.
ये भी देखें- Ford Motor से होगी 3000 कर्मचारियों की छंटनी, एक्शन से पहले कंपनी को हुआ ये नुकसान
मान लीजिए कि बेटी के पैदा होने के बाद से ही आप इस योजना में प्रत्येक वर्ष 1,50,000 रुपये निवेश करते हैं, तो आपको उस राशि पर 7.6 फीसद की दर से 11,400 रुपये का ब्याज मिलेगा, जो अगले साल अप्रैल की शुरुआत में कुल मूल निवेश को 1,61,400 रुपये कर देगा.
अब जब आप अगले साल इसमें 1,50,000 रुपये जमा करेंगे तो दूसरे साल में आपको 3,11,400 यानी कि (1,50,000+11,400+1,50,000) रुपये पर सालाना ब्याज 23,666 रुपये मिलेगा. इस तरह से आप 15 साल में टोटल 22,50,000 रुपये का निवेश करेंगे, लेकिन 21 साल के बाद आपकी बेटी को मैच्योरिटी के लगभग 65,93,000 रुपये मिलेंगे. जी हां, इसमें आपको 43,43,071 रुपये ब्याज का मिलेगा और इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. हालांकि, ब्याज दर में बदलाव होने से मिलने वाली रकम में कुछ अंतर हो सकता है.
ये भी देखें- Bajaj और LIC हाउसिंग फाइनेंस ने महंगा किया लोन, जानिए आपको कहां मिलेगा सबसे सस्ता होम लोन