IGL Shares: इस गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का स्टॉक 12 फीसदी टूटा, दिल्ली सरकार की नई EV पॉलिसी रही वजह

Updated : Oct 20, 2023 18:08
|
Editorji News Desk

IGL Shares Update: दिल्ली सरकार की एक नई पॉलिसी की वजह से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज कंपनी का शेयर 12 फीसदी तक नीचे आया है. मार्केट खुलने के दौरान बीएसई पर शेयर 448.50 रु. पर और एनएसई पर 447.50 रुपए पर खुला. 

दरअसल कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह दिल्ली सरकार की नई इलेक्ट्रिल व्हीकल पॉलिसी को माना जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ फॉरन ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने भी आईजीएल के स्टॉक को डाउनग्रेड किया है. Jefferies India ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेटर की रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'होल्ड' कर दिया है. साथ ही टारगेट प्राइस भी कम कर 465 रु. कर दिया है.

महानगर गैस के स्टॉक में भी 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. महानगर गैस का शेयर करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ 1019.50 रुपये के लेवल तक जा फिसला है. महानगर गैस का शेयर 8.42 फीसदी की गिरावट के साथ 1029.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

क्या है ये ईवी पॉलिसी?

19 अक्टूबर को दिल्ली सरकार ने दिल्ली कैब एग्रीगेटर्स एंड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम को लॉन्च किया है. इसके तहत ऐप बेस्ड एग्रीगेटर और डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स को रेग्यूलेट करने का प्रस्ताव दिया गया है. नई पॉलिसी के तहत राजधानी दिल्ली में उबर, ओला जैसे कैब एग्रीगेटर्स के साथ ही डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स और ई-कॉमर्स कंपनियों के पास 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल ही होने चाहिए. इस पॉलिसी में कुल नई खरीद के 50 फीसदी व्हीकल तीन साल के अंदर और 100 फीसदी व्हीकल नोटिफिकेशन डेट से 5 साल के अंदर इलेक्ट्रिक होंगे. अभी इस पॉलिसी को उपराज्यपाल वी के सक्सेना की मंज़ूरी मिलना बाकी है. 

ये भी पढ़ें: दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली ये कंपनी लेकर आ रही IPO, क्या है प्राइस बैंड, जानें सबकुछ
 

share market

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study