इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), संबलपुर की स्टुडेंट अवनी मल्होत्रा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अवनी को प्लेसमेंट सीजन के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने सालाना 64.61 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है जो कि अब तक का सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज है.
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अवनी मल्होत्रा ने इंटरव्यू के पांच से छह राउंड पास किए हैं. बता दें कि अवनी जयपुर में रहती हैं और उन्होंने जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक भी किया है. इंफोसिस के साथ भी अवनी ने तीन साल काम किया है. माइक्रोसॉफ्ट का इंटरव्यू क्रैक करने में अवनी के लिए इंफोसिस का यह अनुभव काफी मददगार साबित हुआ.
इस सीजन आईआईएम संबलपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100% रहा है. संस्थान ने ट्विटर पर कहा कि इस साल के प्लेसमेंट सीजन में 130 से ज्यादा कंपनियां हायरिंग के लिए आईं. पहली बार हायरिंग के लिए आई कंपनियां में 56% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की तुलना में मिली सबसे ज्यादा सैलरी की बात करें तो इसमें 146.7% की चौंका देने वाली वृद्धि हुई है. एवरेज सैलरी 26% और मीडियन सैलरी 29% तक बढ़ी है.