IIT Placements : एक समय ऐसा था जब आईआईटी में एडमिशन मिलना ही नौकरी मिलने की गारंटी माना जाता था. लेकिन अब हालत कुछ ऐसे हो गए हैं कि, आईआईटी में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट नहीं मिल रहा है. आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र धीरज सिंह ने आरटीआई दाखिल की थी. आवेदन के जवाब से पता चलता है कि 2024 की क्लास से सभी 23 कैंपस में लगभग 38% आईआईटीयन को अभी भी नौकरी नहीं मिली है.
हाल ऐसा हो गया है कि, आईआईटी दिल्ली ने अपने पूर्व छात्रों को ईमेल कर वर्तमान बैच में नियुक्ति के लिए मदद मांगी है. इंजीनियरों को नियुक्त करने वाली कंपनियों को फ्रेश ग्रेजुएट्स की सिफारिश की है. आईआईटी-बॉम्बे और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भी अपने पूर्व छात्रों तक पहुंच गए हैं.
आरटीआई के मुताबिक, जैसे-जैसे आईआईटी-दिल्ली में एकेडमिक ईयर 2023-24 का प्लेसमेंट सेशन खत्म होने वाला है, हम खुद को एक महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करते हुए पाते हैं. हमारे पूरे प्रयासों के बावजूद, लगभग 400 स्टूडेंट्स को अभी तक नौकरी नहीं मिली है. आरटीआई प्रतिक्रियाओं के मुताबिक, हम अपने सम्मानित पूर्व स्टूडेंट नेटवर्क तक पहुंच रहे हैं और इन ग्रेजुएट छात्रों के लिए नौकरी के मौके प्रदान करने में आपकी सहायता मांग रहे हैं. इसमें कहा गया है, विद्यार्थियों को अपने कंपनी में नौकरियों की पेशकश करने से लेकर रेफरल और सिफारिशें प्रदान करने से लेकर इंटर्नशिप के मौके बढ़ाने तक कहा जा रहा है. अपील में पुराने विद्यार्थियों से अपने जूनियर्स का सपोर्ट करने के लिए कहा जाता है.
'आईआईटी-दिल्ली में कैरियर सर्विसेज (ओसीएस) ऑफिस की ओर से, हम आपसे अपील करते हैं कि आप हमारे विद्यार्थियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने पर विचार करें. इस मामले में आपके सपोर्ट और प्रयासों की न केवल बहुत सराहना की जाएगी बल्कि यह एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगा. यह इन स्टूडेंट्स के लिए मील का पत्थर है क्योंकि वे अपनी प्रोफेशनल जर्नी शुरू करते हैं.'