IMF Forecast: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने गुरुवार को कहा कि इस साल दुनियाभर में गरीबी और भुखमरी बढ़ सकती है. आईएमएफ ने एक बार फिर ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है. IMF के मौज़ूदा अनुमान के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2023 में वर्ल्ड इकॉनमी 3% से भी कम की दर से बढ़ सकती है. पिछले साल यह दर 3.4 फीसदी थी.
आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ रेट अगले पांच सालों तक 3 फीसदी के आसपास ही रह सकती है. उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल ग्रोथ रेट में होने वाली गिरावट से कम इनकम वाले देशों के लिए मुसीबत हो सकती है.