Pak Economic Crisis: बेहद खराब आर्थिक हालात को झेल रहे पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है. IMF ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की ग्रोथ रेट (Growth Rate) को 2 फीसदी से घटाकर 0.5 फीसदी कर दिया है. ग्लोबल इकॉनमी आउटलुक (WEO) की तरफ से जारी नई रिपोर्ट में IMF के हवाले से ये बात कही गई है.
इससे पहले विश्व बैंक (World Bank) और एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) ने भी पाकिस्तान की ग्रोथ रेट को लेकर कुछ ऐसा ही अनुमान जारी किया था. विश्व बैंक ने 0.4 फीसदी और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 0.6 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था. बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान के आर्थिक हालात बहुत खराब हैं. वहां महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़कर 48 साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई है.