अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी को घटा दिया है.IMF ने जीडीपी ग्रोथ रेट को घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है.अपने अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए आईएमएफ ने ये जानकारी दी है. वहीं कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 6 फीसदी के दर से विकास करेगी.
ये भी देखें: अब UPI पेमेंट पर भी मिलेगी EMI की सुविधा, जानें कितना खर्च करने पर कर सकते हैं इस्तेमाल
आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ें उसके आंकड़ों से मिलान नहीं खाते हैं.आईएमएफ ने 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया था जबकि सांख्यिकी मंत्रालय का मानना है कि डीजीपी 7 फीसदी रह सकता है.आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान की समीक्षा के बाद भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाया है.
ये भी देखें: जारी हुआ इस साल का कॉस्ट इनफ्लेशन इंडेक्स, टैक्स प्लानिंग में है मददगार