World Military Expense: पिछले साल यानी कि 2022 में दुनियाभर में मिलिट्री पर किए जाने वाला खर्च बढ़ा है. दुनिया ने 2022 में डिफेंस और हथियारों पर 2.24 ट्रिलियन डॉलर, यानी कि 183 लाख करोड़ रु. खर्च किए हैं. बता दें कि यह दुनिया में अब तक का किया गया सबसे ज्यादा सैन्य खर्च है.
स्वीडन के स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ( SIPRI) की सालाना रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन की वजह से ये खर्च बढ़ा है. इस खर्च में भारत चौथे स्थान पर है, सबसे ऊपर है अमेरिका, फिर चीन, रूस, भारत और सऊदी अरब. भारत ने 2022 में अपने डिफेंस पर 6 लाख करोड़ रु. खर्च किए. और वहीं चीन की बात करें तो उसने अपने डिफेंस बजट में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है जिसके बाद चीन डिफेंस बजट पर खर्च करने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों के सैन्य खर्च में बढ़ोतरी का कारण रूस-यूक्रेन का युद्ध रहा है. SIPRI के सीनियर रिसर्चर नैन तियान ने कहा कि हाल के दिनों में मिलिट्री पर किए जाने वाले खर्च में बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि हम एक असुरक्षित दुनिया में रह रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से रूस के आसपास के देशों ने अपने रक्षा खर्च को बढ़ाया है. फिनलैंड ने अपने सैन्य खर्च में 36 फीसदी, लिथुआनिया ने 27 फीसदी और यूक्रेन ने 6 फीसदी की वृद्धि की है.