भारत की दिग्गज और दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys इन दिनों बेहद बड़ी समस्या से जूझ रही है. दरअसल Infosys में नौकरी से इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
Infosys ने बुधवार को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के परिणाम जारी किए. इसमें एक चौंकाने वाली बात सामने आई. इस तिमाही के दौरान कंपनी से 27.7 फीसदी यानी लगभग 80 हजार कर्मचारियों ने नौकरी से इस्तीफा दिया है.
यह भी पढ़ें: टॉप 5 अमीरों में इंट्री मारेंगे Gautam Adani? रॉकेट से भी ज्यादा स्पीड से बढ़ रही कमाई
बीते 12 महीने में नौकरी छोड़कर जाने वालों का सबसे यह अधिक आंकड़ा है. साथ ही यह लगातार तीसरी ऐसी तिमाही है जब नौकरी छोड़ने वालों की संख्या 20 फीसदी से ज्यादा है.
क्या है Infosys से जाने की वजह
आईटी सेक्टर में भी लोगों के कंपनियां बदलने की एक बड़ी वजह दूसरी कंपनी से अच्छा पैकेज मिलना होती है. इसके अलावा मार्केट में टैलेंटेड एम्प्लॉइज की कमी की वजह से भी कंपनियां एक-दूसरी कंपनी के लोगों को ज्यादा पैकेज पर हायर करती हैं.
हालांकि ऐसा नहीं है कि, infosys से लोग केवल नौकरी छोड़ ही रहे हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 52 हजार से भी ज्यादा लोगों को नौकरी दी है.