मोदी सरकार ने BHIM UPI और Rupay Card के इस्तेमाल पर इंसेंटिव देने का ऐलान किया है. इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) ने करीब 2600 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है. इसके तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) और BHIM UPI के उपयोग पर लोगों को इंसेटिव्स मिलेंगे.
कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव (Cabinet Minister Bhupendra Yadav) ने बताया कि रूपे कार्ड के जरिए 2000 रुपये तक के डिजिटल पेमेंट्स पर जो पहले 0.25 फीसदी का इंसेटिव दिया जाता था अब ये बढ़कर 1.145 फीसदी हो जाएगा. इसके अलावा एमएसएमई, किसानों, मजदूरों और उद्योगों को भीम यूपीआई के तहत किए जाने वाले पेमेंट्स पर कुछ छूट मिलेगी.