इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं एमडी पवन मुंजाल (Hero MotoCorp Chairman and MD Pawan Munjal) के ऑफिस पर रेड मारी. ऐसी जानकारी मिली कि उनके घर और गुड़गांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही सर्च जारी है.
मुंजाल पर खातों में बोगस खर्च दिखाए जाने के आरोप हैं. ऐसा बताया गया है कि आईटी टीम को मिले संदेहास्पद खर्च में कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं. कंपनी के कुछ दूसरे बड़े अफसरों के ऑफिस में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई है.
हालांकि इसपर हीरो मोटोकॉर्प और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. खबर सामने आते ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी धड़ाधड़ गिरने लगे. सुबह 10:30 बजे हीरो मोटोकॉर्प के शेयर करीब 2% तक गिर चुके थे.