Hinduja Group: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई में हिंदुजा ग्रुप पर सर्वे कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में हिंदुजा ग्रुप के ऑफिस के अलावा इसके चेयरमैन अशोक हिंदुजा (Ashok Hinduja) के यहां भी इनकम टैक्स का सर्वे हो रहा है. बता दें कि हिंदुजा ग्रुप का इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) में बड़ा हिस्सा है.
बता दें कि हिंदुजा ग्रुप 38 देशों में कारोबार करता है और इसका रेवेन्यू 58 हजार करोड़ रुपए है. इसके प्रोडक्ट 100 से अधिक देशों में सप्लाई होते हैं. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 4.41 हजार करोड़ रु. है.
सूत्रों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि टैक्स डिपार्टमेंट की ये कार्रवाई जनरल एंटी अवॉइडेंस रूल्स (GAAR) के प्रावधानों से संबंधित है. ये सर्वे ऑपरेशन टैक्स चोरी की जांच का हिस्सा है और मुंबई व अन्य शहरों में स्थित ऑफिस में ये कार्रवाई की जा रही है. हिंदुजा समूह के पास इंडसइंड बैंक, हिंदुजा लेलैंड फाइनेंस और हिंदुजा बैंक (स्विट्ज़रलैंड) पर भी मालिकाना हक है.
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस का प्रॉफिट 92 फीसदी की गिरावट के साथ 18.4 करोड़ रुपए पर आ गया. पिछले साल इसी अवधि में ये 222.88 करोड़ रुपए था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 1 फीसदी बढ़कर 1,179.86 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में ये 1,167.54 करोड़ रुपए था.
ये भी देखें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने वाले परेशान, 1.18 लाख करोड़ रु. के 1.65 लाख फ्लैट फंसे