सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver) के भाव में बढ़त (Increase in price) देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक शुक्रवार के मुकाबले सोने के भाव में 75 रुपये की तेजी दिखी और प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 56,399 रुपये पर पहुंचा. वहीं बात अगर चांदी की करें तो इसका भाव 173 रुपये की बढ़त के बाद 69,600 प्रति किलो ग्राम पर पहुंचा.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की मानें तो 24 कैरेट वाले प्योर गोल्ड के भाव में भी तेजी दिखी और ये 56,814 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा. इससे पहले शुक्रवार को 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने का भाव 56,462 रुपये था.