GST Council meeting: शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल ने कपड़ों पर GST की दरें बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है. दरअसल GST परिषद ने एक जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों (Textile industry) पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का फैसला किया था. राज्य सरकारों से लेकर इन क्षेत्रों से जुड़े उद्योग और कारोबारी इसका विरोध कर रहे थे. माना जा रहा है कि इसे देखते हुए जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला टाला गया है.
जीएसटी काउंसिल की 17 सितंबर को हुई पिछली बैठक में फुटवियर एवं कपड़ों पर जीएसटी दर संशोधित करने का फैसला लिया गया था. कई राज्य सरकारों का कहना था कि टेक्सटाइल पर 5 फीसदी ही जीएसटी लगना चाहिए. इस मांग का पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान एवं तमिलनाडु जैसे राज्यों ने भी समर्थन किया था.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Group का जल्द बदल सकता है बॉस, युवा हाथों में होगी कमान!