Independence Day Sale: देश की आज़ादी के 76 बरस और जश्न के मौके पर कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर (offer), सेल (sale) और डिस्काउंट (discount) दे रही हैं. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ ऑफर जिनका फ़ायदा आपको जरूर उठाना चाहिए.
LG इलेक्ट्रॉनिक्स की सेल
एलजी ने अपने प्रमोशनल कैंपेन “FREEDOM IS PRICELESS” के जरिए एक्सक्लूजिव ऑफर का ऐलान किया है. इसके तहत पर सिर्फ 15* रुपये देकर आसान ईएमआई के जरिए एलजी के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. यह ऑफर 20 अगस्त तक चलेगा.
क्रोमा इंडिपेंडेंस डे की सेल
क्रोमा (Chroma) ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई बड़े डिस्काउंट्स का ऐलान किया है. इसके जरिए आप क्रोमा के टीवी, स्मार्टफोन और कई दूसरे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
यह भी देखें: Food inflation: महंगाई पर बोलीं निर्मला सीतारमण, कम करने के लिए किए जा रहे उपाय
ओप्पो की मेगा इंडिपेंडेंस डे की सेल
स्मार्टफोन ब्रैंड ओप्पो ने अपने नए और पुराने सभी प्रोडक्ट्स पर सेल लगाई है जो 31 अगस्त तक चलेगी. सेल के तहत Oppo Reno10 Pro+, Oppo Reno10 Pro 5G, Oppo Reno10 5G, Oppo F21s Pro, Oppo F21s Pro 5G, Oppo F23 5G, Oppo A17, Oppo A58, Oppo A78 और Oppo A78 5G पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर डिस्काउंट मिलेगा.
रियल एस्टेट में डिस्काउंट
कई रियल एस्टेट डेवेलपर (Real Estate Developer) भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई तरह की स्कीम और डिस्काउंट दे रहे हैं. मुंबई में कुछ डेवलपर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक घर बुक करने वालों ज़ीरो स्टैंप ड्यूटी, जीएसटी में छूट, फ्लेक्सिबल पेमेंट प्लान और 12 महीने की ईएमआई में छूट जैसे लुभावने ऑफर दे रहे हैं.
टमाटर की मेगा सेल
बड़े ब्रैंड्स के अलावा सरकार भी लोगों को 15 अगस्त के मौके पर मेगा सेल दे रही है. टमाटर के आसमान छूते दाम के मद्देनज़र नेशनल कोऑपरेशन कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) दिल्ली एनसीआर में 12-13 अगस्त को टमाटरों की मेगा सेल लगा रहा है.