India-China Trade : भारत और चीन (India and China) के बीच द्विपक्षीय कारोबार साल 2022 में 135.98 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय कारोबार में बढ़ोतरी की बड़ी वजह चीन से भारत को हुए आयात में 21 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है.
अगर बात करें भारत से चीन को हुए निर्यात की तो साल 2022 में इसमें गिरावट दर्ज की गई. इससे देश का कारोबारी घाटा पहली बार 100 अरब डॉलर को पार कर गया है.
ताजा आंकड़े कहते हैं कि बीते साल दोनों देशों के बीच कारोबार में 8.4% की बढ़ोतरी हुई और ये 135.98 अरब डॉलर पहुंच गया और इसके साथ ही भारत का कारोबारी घाटा भी 100 अरब डॉलर के नए लेवल को पार कर गया जबकि इससे पिछले साल यानी 2021 में दोनों देशों के बीच व्यापार का आंकड़ा 125.62 अरब डॉलर था.
ये आकंड़े शुक्रवार को चीन के कस्टम विभाग ने जारी किए हैं.
ये भी देखें- Rahul Gandhi on China : राहुल बोले- यूक्रेन को लेकर जैसा रवैया चीन का... भारत संग चीन भी वही कर रहा है