India domestic airlines: भारतीय एयरलाइंस कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के अनुसार, घरेलू हवाई यात्रा में कोरोना से पहले वाली रौनक फिर से लौट आई है. IATA के मुताबिक साल 2022 में राजस्व से लेकर ट्रैफिक तक में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है, और यह 2019 के स्तर के 85.7 प्रतिशत को एक बार फिर से छू गई.
ये भी पढ़ें: अब Facebook ब्लू टिक के लिए भी देने होंगे पैसे, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान
बता दें कि IATA ने इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि हवाई यात्रा में सुधार दिसंबर 2022 में भी जारी रहा और 2021 की तुलना में पूरे साल का प्रदर्शन उच्च स्तर पर रहा. IATA के मुताबिक भारत का घरेलू राजस्व यात्री किलोमीटर (RPK) 2021 की तुलना में 2022 में 48.8 प्रतिशत बढ़ा है.