India GDP Growth : भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, RBI के अनुमान से ज्यादा हासिल किया ग्रोथ रेट

Updated : May 31, 2024 19:24
|
Editorji News Desk

India GDP Growth: चुनावों की सरगर्मी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है, चौथी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.8% रही है. भारत का ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्‍ट (GDP) वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही में तेजी से बढ़ा है. भारत की जीडीपी मार्च तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है. ये आंकड़े रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से अपनी पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में किए गए जीडीपी से ज्यादा है. आपको बता दें, आरबीआई ने 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया था अगर पूरे वित्तीय वर्ष 2024 की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार यह 8.2% रहा है.  पिछली (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8.4% रही थी, जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में वृद्धि दर 7.6% थी.

RBI के अनुमान से ज्यादा का ग्रोथ हासिल 

वित्तीय वर्ष 2023-2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि के आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए, कई प्रमुख वित्तीय संस्थानों ने जीडीपी दर की घोषणा के पहले विकास दर पिछले तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में धीमी पड़ने के अनुमान जताए थे. FY24 की पहली तिमाही में भी भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी. अर्थव्यवस्था को केंद्र की ओर से पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में बड़े पैमाने पर किए गए इजाफे और लगातार दो कमजोर तिमाहियों के बाद मांग में तेजी आने का लाभ हुआ है.

वित्तीय वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई दर्ज की गई थी, जो वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के बाद से सबसे मजबूत तिमाही वृद्धि थी.

अप्रैल में 6.2% रही आठ बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर 

नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली के उत्पादन में स्वस्थ विस्तार से अप्रैल में आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की वृद्धि दर बढ़कर 6.2 प्रतिशत हो गई. मार्च में आठ क्षेत्रों के उत्पादन में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इन प्रमुख क्षेत्रों में- जिनमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं की वृद्धि अप्रैल 2023 में 4.6 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में उर्वरक उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई

 

GDP

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study