Best Business College in India: भारत प्रत्येक क्षेत्र में नई-नई बुलंदियों को छू रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी देश तरक्की कर रहा है. इस क्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर ने देश के नाम एक और उपलब्धि जोड़ दी है. जी हां, IIMB को फाइनेंशियल टाइम्स (FT) मास्टर्स इन मैनेजमेंट (MIM) रैंकिंग 2022 में भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल घोषित किया गया है. ग्लोबल रैंकिंग में यह संस्थान 31वें नंबर पर आ गया है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर की ग्लोबल पोजिशन में इस साल एक बड़ी छलांग देखी गई है. 2022 में आईआईएमबी (IIMB) ग्लोबल लेवल पर 31वें नंबर पर है, जो 2021 में 47वें नंबर पर था.
इसे भी देखें- Queen Elizabeth Taj: 2000 से ज्यादा हीरे-मोती जड़े महारानी के बेशकीमती कोहिनूर वाले ताज की कुछ रोचक बातें
आईआईएमबी के निदेशक प्रोफेसर ऋषिकेश टी कृष्णन ने कहा कि इन रैंकिंग में आईआईएमबी की नेतृत्व की स्थिति स्कूल की विजिबिलिटी और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में एक भूमिका निभाती है.
बयान में कहा गया है कि आईआईएम के प्रबंधन में दो साल का फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ने इस साल भारत में फाइनेंशियल टाइम्स और MIM रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है.
भारत के ऐसे कई संस्थान हैं, जो ग्लोबल लेवल पर टॉप लिस्ट में शामिल हैं. अगर यह रफ्तार आगे भी ऐसे ही जारी रहती है, तो आने वाले दिनों में भारतीय छात्रों को हाई एजुकेशन के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसे भी देखें- Zomato Biryani Order: जोमैटो के शेयरहोल्डर के साथ 'धोखा', बिरयानी ऑर्डर करने पर मिला 'तीखा' सालन