Vivo और ZTE समेत कई चीनी कंपनियों पर भारत सरकार की नजर बनी हुई है. खबर है कि केन्द्र सरकार की कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय को चीनी कंपनियों द्वार की जा रही वित्तीय गड़बड़ी और फर्जीवाड़े की सूचना मिली है. फिलहाल भारत सरकार इन चीनी कंपनियों के भारतीय यूनिट्स के अकाउंट्स की जांच करने का फैसला किया है.
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo के अकाउंट्स की अप्रैल में जांच की गई थी, जिसमें ऑनरशिप समेत कई तरह की वित्तिय गड़बड़ियां और फर्जीवाड़े का पता चला है. वहीं, एक और चीनी कंपनी ZTE के मैनेजमेंट से तत्काल रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इससे पहले भी जांच एजेंसी ED ने चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi से वित्तीय गड़बड़ियों की वजह से 5551 करोड़ रुपये जब्त किए थे. Xiaomi के अलावा केन्द्र सरकार ने 2020 से लेकर अब तक 500 से ज्यादा चीनी कंपनियों के अकाउंट्स की जांच की है. इन कंपनियों में ZTE, Vivo, OPPO, Huawei Technologies, Alibaba Group की कई भारतीय यूनिट्स आदि शामिल हैं.