जल्द ही देश को पहली अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन (Underwater Metro Train)मिलने वाली है. जहां लोगों को पानी के अंदर चलती मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा. ये बड़ी ख़बर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से आई है.
देश में दौड़ेगी पहली अंडर वॉटर मेट्रो
कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी KMRC ने जानकारी देते हुए बताया कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर प्रोजेक्ट (East-West corridor project) जून 2023 तक पूरा हो सकता है. अंडर वॉटर मेट्रो
हुगली नदी के नीचे 500 मीटर की दूरी तय करके साल्ट लेक को हावड़ा से जोड़ेगी. अभी इस रूट पर सेक्टर V और सियालदह स्टेशन तक मेट्रो चलती है, लेकिन वो अंडर वॉटर नहीं है. इस परियोजना की कुल लंबाई 16.55 KM है.
रोमांचक होगा अंडर वॉटर मेट्रो का सफर
हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशन बिजी रूट माने जाते हैं. ऐसे में अंडर वॉटर मेट्रो रूट के शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. खास बात ये है कि इस रूट में करीब 10.8 किलोमीटर अंडर ग्राउंड रूट है, इसीलिए लोगों को सफर बहुत रोमांचित होगा.
बनाए जाएंगे 4 नए अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन
KMRC ने बताया कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इस रूट को और आगे बढ़ाया जाएगा महाकरण, हावड़ा, एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान चार नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसके बाद इस रूट पर रोजाना करीब 10 लाख लोग सफर कर सकेंगे.