UPI-ATM Launched: जापान की कंपनी हिताची लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज ने (Hitachi Payment Services) नैशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर भारत में अपना पहला यूपीआई-एटीएम लॉन्च किया है. ये एक तरह का व्हाइट लेवल एटीएम (White Label ATM- WLA) होगा. बता दें कि व्हाइट लेवल एटीएम का संचालन बैंक न करके नॉन-बैंक करते हैं. कंपनी ने नैशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर एटीएम का नाम हिताची मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम (Hitachi Money Spot UPI ATM) रखा है.
ये भी पढ़ें: पैकेट में एक बिस्किट कम रखना ITC को पड़ा महंगा, देना होगा इतने लाख रु. का जुर्माना
कंपनी के मुताबिक, इस UPI एटीएम से बिना कार्ड के पैसे निकाले जा सकेंगे. आइए जानते हैं कि ये कैसे काम करेगा.
1) सबसे पहले आपको उतनी अमाउंट सलेक्ट करनी होगी जितनी एटीएम से निकालनी है
2) उसके बाद चुनी गई राशि के लिए स्क्रीन पर QR Code मिलेगा
3) इसके बाद किसी भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके क्यूआर कोड स्कैन करें
4) ट्रांजेक्शन ऑथराइज़ करने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करनी होगी
5) ऑथराइज़ेशन के बाद एटीएम से राशि डिसबर्स हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: सीमेंट की 50 किलो की बोरी के इतने बढ़ गए दाम, घर बनाना हुआ महंगा
बता दें कि हिताची पेमेंट सर्विसेज एटीएम सर्विसेज, कैश रीसाइक्लिंग मशीन, व्हाइट लेबल एटीएम, पीओएस सॉल्यूशन, टोल और ट्रांजिट सॉल्यूशन और पेमेंट गेटवे सॉल्यूशन जैसी सर्विस ऑफर कराती है. हिताची पेमेंट सर्विसेज एकमात्र व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर है जो 3,000 से अधिक एटीएम लोकेशंस पर कार्डलेस कैश प्रोवाइड करा रहा है.
कार्डलेस कैश विड्रॉल यानी बिना किसी कार्ड के इस्तेमाल से कैश निकालने से कार्ड स्किमिंग के रिस्क को खत्म करने में मदद मिल सकती है क्योंकि इसमें एटीएम में डेबिट या क्रेडिट कार्ड का फिजिकल यूज नहीं किया जाता है. बता दें कि कार्ड स्किमिंग फ्रॉड करने का एक तरीका है जिसमें स्कैमर्स एटीएम या पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल पर डिवाइस लगाते हैं, ताकि कस्टमर्स जब अपना कार्ड स्वाइप करें तो आपका कार्ड नंबर और पिन सहित कार्ड की सारी डिटेल कैप्चर हो सके.
इसके साथ ही यूपीआई एटीएम से उन इलाकों में भी बैंकिंग सर्विसेज की आसान पहुंच हो सकेगी जहां पारंपरिक बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और कार्ड की पहुंच कम है या काफी लिमिटेड है.
ये भी पढ़ें: इतने बदले सोने-चांदी के रेट, चेक करें 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के दाम