India's laptop boom: मेक इन इंडिया (Make in India) और आत्मनिर्भर भारत के तहत स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए अब देश में ही लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग होगी. इसके लिए सरकार की IT हार्डवेयर से जुड़ी प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI Scheme) में 32 कंपनियों ने अप्लाई किया है जिनमें डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies), HP और लेनोवो ग्रुप (Lenovo) भी शामिल हैं. इससे सीधे तौर पर 75,000 नौकरियां पैदा हो सकती हैं.
बता दें कि पिछले 8 सालों में भारत में स्मार्टफोन के प्रोडक्शन में 14 गुना बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद अब भारत का फोकस लैपटॉप की मैन्युफैकचरिंग पर है.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट्स की टिकट हो सकती हैं महंगी, 14% तक बढ़ गए जेट फ्यूल के दाम
बता दें कि 1 अगस्त को केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट्स, पर्सनल कम्प्यूटर और सर्वर के इंपोर्ट पर रोक लगाई थी. लेकिन इसे तीन महीने के लिए यानी 31 अक्टूबर तक लागू करना टाल दिया था.
केंद्र सरकार की IT हार्डवेयर के लिए PLI स्कीम को इसी साल मई महीने में 17,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ नोटिफाई किया गया था. इस स्कीम का मकसद लैपटॉप, सर्वर की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है. स्थानीय तौर पर लैपटॉप और टैबलेट बनाने पर खास फोकस रहेगा.
बता दें कि कोरोना महामारी और चीन व अमेरिका के बीच व्यापार संबंधी तनाव के बढ़ने की वजह से डेल, HP जैसी बड़ी लैपटॉप कंपनियों का भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने पर फोकस है.
ये भी पढ़ें: G20 समिट से पहले दिल्ली मेट्रो ने शुरू की नई फैसिलिटी, इस कार्ड से कर पायेंगे अनलिमिटेड सफर