गाड़ियों के शौकीन हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने देश की सबसे महंगी कार खरीदी है. इस कार और बिजनेसमैन को देखकर आपको भी हैरानी हो सकती है. बिजनेसमैन नसीर खान हाल ही में McLaren 765 LT Spider कार खरीदी. उन्होंने कार की डिलीवरी का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इसे भारत में मौजूद सबसे महंगी कार कहा जा रहा है. कारों के शौकीन नसीर खान सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. केवल इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 4 लाख फॉलो करते हैं. बताया जा रहा है कि नसीर खान के पास एक बड़ा कार कलेक्शन है और उनकी महंगी कार के प्रति दिलचस्पी भी खूब है.