Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत की खबर है. जनवरी 2024 में भारत की रिटेल महंगाई दर कम होकर 5.1 फीसदी पर आ गई है. यह पिछले तीन महीनों का सबसे निचला स्तर है. दिसंबर 2023 में महंगाई दर 5.69 फीसदी रही थी. नवंबर में यह 5.55 फीसदी, अक्टूबर में 4.87 फीसदी और सिंतबर में 5.02 फीसदी रही थी. बता दें कि खाने-पीने की चीज़ों की कीमतें कम होने से महंगाई में गिरावट देखने को मिली है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने ये आँकड़े जारी किए हैं.
ये भी देखें: लहसुन ने बिगाड़ा खाने का ज़ायका, 600 रु. प्रति किलो के पार पहुँची कीमत
सब्जियों की महंगाई दर 27.6 फीसदी से घटकर 27 फीसदी पर आ गई
ईंधन और बिजली की महंगाई दर दिसंबर में -0.77% थी जो कि जनवरी में 0.60% पर आ गई है
खाद्य महंगाई दर 9.5% से घटकर 8.3% पर आ गई
ग्रामीण महंगाई दर 5.93% से घटकर 5.34% पर आ गई
शहरी महंगाई दर 5.46% से घटकर 4.92% पर आ गई.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है. आरबीआई ने महंगाई दर के लक्ष्य को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है. इस साल इसे और कम करने पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि महंगाई बढ़ने की दर का टारगेट 2-6 फीसदी है.
ये भी देखें: नहीं बढ़ेगी आपकी लोन EMI, छठी बार रेपो रेट 6.50% पर ही बरकरार