Retail Inflation Data: नवंबर महीने के रिटेल महंगाई दर के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. भारत की रिटेल महंगाई 3 महीने की गिरावट के बाद नवंबर में बढ़कर 5.55% पर पहुंच गई है. इसका कारण फल-सब्जियों, दालों, मसालों की कीमतों में उछाल है. यह अक्टूबर, 2023 में 4.87% रही थी. वहीं सितंबर में ये 5.02% रही थी.
डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में प्याज की कीमतें महीने दर महीने (MoM) 58 फीसदी और टमाटर की कीमतें 35 फीसदी बढ़ीं. इसके अलावा आलू के दाम भी नवंबर में 2 फीसदी बढ़े.
खाद्य महंगाई दर नवंबर महीने में 8.70% हो गई जो कि अक्टूबर में 6.61% थी. ग्रामीण महंगाई दर 5.12% से बढ़कर 5.85%, और शहरी महंगाई दर 4.62% से बढ़कर 5.26% हो गई.
बता दें कि RBI ने महंगाई की रेंज 2%-6% निर्धारित की है. बीते दिनों हुई मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने FY24 के लिए रिटेल महंगाई के अनुमान को 5.40% पर बरकरार रखा था.
ये भी देखें: प्याज-टमाटर के दाम बढ़ने से बिगड़ा स्वाद, नवंबर में इतनी महंगी हो गई वेज थाली